एक फिल्म के 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), इतने छोटे से करियर में करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं
By : Arshad | Updated On : 23 Aug, 2021

रश्मिका मंदाना दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम है जिसे लोग अपने दिलों में बसा के रखते हैं. साल 2018 में आई फिल्म चालो से रश्मिका ने तेलगु डेब्यू किया और वो फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई, इसके अलावा साल 2016 में रिलीज फिल्म किरिक पार्टी में रश्मिका के अभिनय की काफी तारीफें हुईं, इसके बाद से इनको जो भी फिल्म मिलती गयी उसमें इन्होनें सबको बता दिया कि कोई भी इंसान अपने दम पर कैसे कामयाब होता है. आज रश्मिका एक फिल्म के 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं इसके साथ इनकी कुल संपत्ति 28 करोड़ रुपये है.
चेन्नई, मुंबई के अलावा भी कई जगहों पर है रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की प्रॉपर्टीज.
हाल ही में रश्मिका मंदाना ने कई जगहों पर प्रॉपर्टीज खरीदी है जिसमें कई बड़ी-बड़ी जगह भी शामिल हैं, इनका चेन्नई और कर्नाटका में बेहतरीन बंगला है जिसकी कीमत तकरीबन 6 करोड़ रुपये है, इसके अलावा इनकी दिल्ली में भी प्रॉपर्टी है, अगर इनकी कार कलेक्शन की बात करें तो रश्मिका का कारों में कोई ख़ास लगाव नहीं है हालांकि इनके पास Audi Q3, Hyundai Creta, Mercedez Benz C claas जैसी बेहतरीन कारें हैं जिनकी कुल कीमत 3 करोड़ रुपये है.
5 करोड़ से भी ज्यादा है रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की सालाना कमाई.
रश्मिका को फिल्म इंडस्ट्री में आये केवल 4 साल हुए हैं और इन 4 सालों में जो लोकप्रियता रश्मिका ने बटोरी है उतने समय में इतनी लोकप्रियता किसी ने भी न बटोरी होगी. इनका नाम दक्षिण की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं, रश्मिका एक महिनें में करीब 30 लाख रुपये से भी ज्यादा कमाती हैं और ब्रान्ड एंडोर्समेंट के लिए ये 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसके साथ ही आपको ये भी बताते चलें कि ये मेस्सी और एम्एस धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं तथा फिल्म इंडस्ट्री में ये रजनीकांत और काजल अग्रवाल को काफी पसंद करती हैं.