रैपिंग के महारथी हनी सिंह (Honey Singh) के पास आज भी है सिंगर बादशाह (Badshah) से कई गुना संपत्ति. कोई भी पंजाबी सिंगर उन्हें पछाड़ नहीं सकता
By : Arshad | Updated On : 26 Aug, 2021

हनी सिंह फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जिसने रॉक म्यूजिक को काफी उचाईयों में बैठा दिया. अगर आज हम पंजाबी गानें सुन रहे हैं तो ये हनी सिंह की ही देन है. इनके गानें तब यू ट्यूब पर नंबर 1 पर चलते थे जब काफी लोग इन्टरनेट चलाना भी नहीं जानते थे. हालांकि पिछले कुछ सालों से इनकी ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव आये हैं पर आज भी हनी सिंह 190 करोड़ रुपये की हैसियत रखते हैं.
एक गाने के लेते हैं हनी सिंह 70 लाख रुपये.
हनी सिंह एक गानें के लिए 70 लाख रुपये चार्ज करते हैं, जो शायद ही कोई पंजाबी सिंगर इतने रुपये एक गानें के चार्ज करता हो, इनके एक महिनें की कमाई की तरफ नजर डालें तो ये एक महिनें में 30 से 40 लाख रुपये कमाते हैं जिसके साथ ये साल में 5 करोड़ से भी ज्यादा कमा लेते हैं. इनकी 80 प्रतिशत कमाई गानों से होती है इसके साथ ये लाइव इवेंट भी होस्ट करते हैं जिसके लिए ये 10 से 15 लाख रुपये लेते हैं. अगर सिंगर बादशाह की कुल संपत्ति की बात करें तो ये केवल 32 करोड़ रुपये के मालिक हैं जिससे यही पता लग रहा है कि हनी सिंह के पास बादशाह से कई गुना ज्यादा संपत्ति है. पिछले कुछ सालों से हनी भले ही गानें नहीं लांच कर रहे थे पर ये हमेशा लोगों के दिलों में राज करते रहेंगे.
6 महंगी से महंगी कारों के मालिक हैं हनी सिंह.
जितनी महंगी कार हनी सिंगर के पास हैं उतनी महंगी कार अच्छे-अच्छे अभिनेता के पास भी नहीं है, जान लीजिये इनकी कारों की लिस्ट Audi R8 कीमत 3 करोड़ रुपये, Audi Q7 कीमत 70 लाख रुपये, BMW 520D कीमत 75 लाख रुपये, Jaguar XJL Supercharged कीमत 1 करोड़ रुपये, Rolls-Royce phantom कीमत 10 करोड़ रुपये. इसके अलावा इनके पसंदीदा अभिनेता की बात करें तो हनी अभिनेता अक्षय कुमार को पसनद करते हैं, इनकी फेवरेट सिंगर नेहा कक्कर तथा फेवरेट खिलाड़ी एम् एस धोनी तथा मेस्सी हैं.