अनुराग कश्यप से लेकर स्वरा भास्कर तक, ये बॉलीवुड सितारे करते हैं BJP सरकार का कट्टर विरोध
By : Arshad | Updated On : 31 Aug, 2021

उत्तर प्रदेश की विधान सभा का इलेक्शन अगले साल होने वाला है और इस इलेक्शन पर पूरे भारत की नजर रहेगी. पिछले कुछ सालों में जितनी लोकप्रियता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हासिल की है वो शायद ही किसी पिछले प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री ने हासिल की हो. वहीँ दूसरी तरफ हमारे बॉलीवुड की कुछ ऐसी हस्तियाँ हैं जो मोदी का सपोर्ट करती हैं तो कुछ हस्तियाँ ऐसी भी हैं जो नरेन्द्र मोदी से काफी नाराज़ रहती हैं. तो बात करते हैं उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जो BJP का कट्टर विरोध करते हैं.
अनुराग कश्यप.
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और सेक्रेड गेम्स से पहचाने जाने वाले अनुराग कश्यप बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. अनुराग हमेशा से BJP और इस सरकार द्वारा कराये गए कामों पर हमेशा अपने निशाने पर रखते हैं
प्रकाश राज.
साउथ और बॉलीवुड में विलन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज भी इस लिस्ट में शामिल हैं. प्रकाश हमेशा नरेन्द्र मोदी का विरोध करते नज़र आते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मोदी को वोट न देने के की दर्शकों से अपील भी की थी.
ऋचा चड्ढा.
मसान, फुकरे और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली ऋचा चड्डा बॉलीवुड की एक बेहतरीन अभिनेत्री मानी जातीं हैं. इन्होने कई फिल्मों में साइड रोल भी किये हैं जैसे की गोलियों की रासलीला रामलीला, सरबजीत में भी उन्होंने काफी सुर्खियाँ बटोरीं हैं. ऋचा असल ज़िन्दगी में काफी शांत स्वभाव की हैं, पर अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर BJP का विरोध करते देखा जाता है.
स्वरा भास्कर.
फिल्म वीरे दी वेडिंग से शोहरत पाने वाली स्वरा भास्कर हमेशा से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इन्होने कई फल्मों में साइड रोल किये हैं इतना ही नहीं उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी बोला था कि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. उनके काम न करने की एक ही वजह थी की उन्हें परदे पर शाहरुख़ के बहन बनना था जो उन्हें मंज़ूर नहीं था. आपको ये भी बताते चलें स्वरा आये दिन सोशल मीडिया पर BJP द्वारा कराये गए कामों पर जमकर विरोध करती नज़र आतीं हैं.