इन अभिनेत्रियों के साथ रह चुका है पूर्व क्रिकेटर Sreesanth का अफेयर, लिस्ट में हैं कई बड़ी अभिनेत्रियाँ भी शामिल
By : Arshad | Updated On : 01 Sep, 2021

बिग बॉस सीज़न 12 के कंटेस्टेंट रह चुके पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने शो में काफी सुर्खियाँ बटोरीं थीं. इतना ही नहीं वो बिग बॉस के फाइनलिस्ट भी थे खबर ये थी कि श्रीसंत रियलिटी शो इसीलिए कर रहे थे कि उनको अपनी इमेज लोगों में सुधारनी थी. आपको बता दें श्री पर 2013 में आईपीएल मैच के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिससे उनको आजीवन क्रिकेट से बैन कर दिया गया. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा श्री ने अपने अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियाँ बटोरीं थींतो आइये बात करते हैं श्री के अफेयर्स के बारे में.
श्रिया सरन (Shriya Saran)
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के अभिनेत्री श्रिया सरन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. आपको बता दें साल 2008 में श्रिया और श्री ने एक साथ फैशन शो किया जिसके बाद इनमें काफी नजदीकियां बढ़ने लगीं इतना ही नहीं दोनों को कई बार डिनर डेट पर भी देखा गया.
रिया सेन (Riya Sen)
दिग्गज अभिनेत्री सुचित्रा सेन के पोती रिया सेन ने भी श्रीसंत के साथ अफेयर को लेकर काफी सुर्खियाँ बटोरीं थी. खबर ये थी की इनका अफेयर क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ था पर युवराज के ब्रेकअप के बाद रिया ने श्री के साथ दोस्ती की. बाद में युवराज सिंह के साथ सम्बन्ध ख़राब न हो जाए इसीलिए श्रीसंत ने रिया के साथ ब्रेकअप कर लिया था.
राय लक्ष्मी (Raai Laxmi)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री राय लक्ष्मी का नाम भी क्रिक्केटर श्रीसंत के साथ जुड़ चुका है. खबर ये भी थी की दोनों ने एक साथ कई जगह डेट कियापर श्रीसंत ने राय लक्ष्मी के साथ अफेयर को लेकर साफ़-साफ़ इनकार कर दिया.
सुरवीन चावला (Surveen Chawla)
हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस सुरवीन चावला और श्रीसंत की मुलाकात डांस सिरीज़ एक खिलाडी एक हसीना के सेट पर हुई थी वहीँ से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयी थीं. आपको ये भी बता दें दोनों का अफेयर काफी लम्बे समय तक चला था.