CRICKETERS की ये पत्नियाँ जो किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री को पछाड़ सकती हैं.
By : Arshad | Updated On : 03 Aug, 2021

दुनियां में कई ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने ने केवल अपने खेल से नाम कमाया है बल्कि वो अपनी पर्सनल लाइफ से भी काफी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. अगर बात करें इन्हीं खिलाडियों की पत्नियों के बारे में तो आइये बात करते हैं खिलाडियों की सबसे खूबसूरत और हॉट पत्नियों के बारे में.
जेसिम लोरा (Jassym Lora)
वेस्ट इंडीज के बेहतरीन आलराउंडर आंद्रे रसेल ने पूरी दुनियां में अपनी बेहतरीन बैटिंग और बोलिंग से काफी नाम कमाया है फिर चाहे वो IPL हो या अंतरराष्ट्रीय, अगर बात करें इनकी पत्नी जेसिम लोरा के बारे में तो वो इस लिस्ट में नंबर 1 पर मौजूद हैं.
उम्मे अहमद शिशिर (Umme Ahmed Shishir)
बांग्लादेश के स्पिनर शाकिबल हसन की पत्नी उम्मे अहमद शिशिर भी अपनी ख़ूबसूरती को लेकर हमेशा से काफी सुर्ख़ियों में रहतीं हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
भारत की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भला कौन नहीं जानता है. इन्होने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. अनुष्का की शादी भारत के कप्तान विराट कोहली संग 2017 में इटली में हुई थी.
मयंती लैंगर (Mayanti Langer)
मशहूर एंकर और मॉडल मयंती लैंगर अपनी ख़ूबसूरती और हॉट फिगर से हमेशा से सुर्ख़ियों में बनी रहतीं हैं. मयंती की शादी भारत के आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के साथ हुई है.
सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge)
भारत के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे ने भी छोटे और बड़े परदे पर काफी नाम कमाया है. इतना ही नहीं वो शादी से पहले कई बार ज़हीर के साथ पार्टी और अवार्ड शो में दिखाई देतीं थी.
मोली किंग (Mollie King)
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड को तो आप लोग बखूबी जानते होंगे. ये वहीँ जनाब हैं जिनके ओवर में युवराज सिंह ने छह छक्के मारे थे. आइए बात करते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की पत्नी मोली किंग के बारे में, ब्रॉड की पत्नी मोली किंग के हॉटनेस के चर्चे भी काफी हैं.