- होम /
- न्यूज़
शार्क टैंक इंडिया जजेस लिस्ट
By : Sonal | Updated On : 27 Jan, 2022

शार्क टैंक इंडिया एक भारतीय बिजनेस रियलिटी टेलिविजन शो है जो सेट इंडिया पर प्रसारित हो रहा है यह शो एक अमेरिकन शो शार्क टैंक पर आधारित है इस शो में एंटरप्रेन्योर्स को मौका दिया जाता है अपने बिजनेस को इन्वेस्टर्स जिन्हें शार्क कहा जाता है के सामने प्रस्तुत करने का, फिर शार्क यह डिसाइड करते हैं कि वह उनकी कंपनी में इन्वेस्ट करेंगे या नहीं.
शार्क टैंक इंडिया जजेस लिस्ट
भारतीय शार्क टैंक में 7 जजेस है जो कि देश की नामी कंपनियों के सीईओ या को फाउंडर्स है इन 7 जजेस की लिस्ट इस प्रकार है
अशनीर ग्रोवर
अशनीर ग्रोवर भारत पे के एमडी और को-फाउंडर हैं यह एक पेमेंट एप्लीकेशन है अशनीर ने आईआईटी दिल्ली और आईआईएम अहमदाबाद से अपनी पढ़ाई की है आंकड़ों के अनुसार अशनीर 700 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं उन्होंने बहुत सी भारतीय कंपनियां जैसे ओ टी ओ कैपिटल, द होल ट्रुथ, इंडिया गोल्ड और फ्रंट रो में भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.
अनुपम मित्तल
अनुपम मित्तल पीपल ग्रुप जैसे shaadi.com, makaan.com, मौज मोबाइल और पीपल पिक्चर्स के फाउंडर और सीईओ हैं यह भारत के सबसे ज्यादा एक्टिव एंजल इन्वेस्टर्स में से एक हैं अनुपम ने इलेक्ट्रिक पे, कैश बुक, लिस्ट(Lyst) जैसी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट की हुई है अनुपम ने ग्रेजुएशन बोस्टन कॉलेज से की हुई है और वह 150 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
अमन गुप्ता
अमन गुप्ता बोट (Boat) के को-फाउंडर और सीएमओ हैं इन्होंने अपनी एमबीए केलॉग स्कूल आफ मैनेजमेंट से की हुई है इनकी कुल संपत्ति 700 करोड रुपए है
विनीता सिंह
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ हैं शुगर भारत का एक फास्टेस्ट ग्रोइंग ब्यूटी ब्रांड है विनीता सिंह TedEx की स्पोक्सपर्सन भी है और विनीता ने अपनी ग्रेजुएशन आईआईटी मद्रास और आईआईएम अहमदाबाद से की हुई है इनकी कंपनी शुगर कॉस्मेटिक्स ने अपने पांचवे साल में 100 मिलियन रुपए से ज्यादा की कमाई की है विनीता सिंह 58 करोड रुपए की संपत्ति की मालकिन है
नमिता थापर
नमिता थापर फार्मास्यूटिकल कंपनी एम क्योर (Emcure) फार्मा जो पुणे में स्थित है कि को-फाउंडर और सीईओ है इस कंपनी का टर्नओवर 4000 मिलियन रुपए से ज्यादा है नमिता इंक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड और ऑनबोर्ड फिनोलेक्स केबल की को-फाउंडर और सीईओ भी है नमिता ने Fuqua स्कूल ऑफ बिजनेस से ग्रेजुएशन की है आंकड़ों के अनुसार नमिता 400 करोड रुपए की संपत्ति की मालकिन है
गजल अलघ
गजल अलघ मामा अर्थ की को-फाउंडर और सीईओ है इनकी कंपनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शिकवा कैपिटल इंडिया ने इन्वेस्टमेंट किया था आंकड़ों के अनुसार गजल अलघ के पास 400 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
पियूष बंसल
पियूष बंसल लेंस कार्ट के को फाउंडर और सीईओ है तत्काल में बंसल ने फीडो कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया है उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई की और फिर अपनी आगे की एजुकेशन को पूरा करने के लिए वो कनाडा की McGill University चले गए. पियूष बंसल के पास 600 करोड रुपए की संपत्ति बताई जाती है.