राहुल गांधी ने राफेल को लेकर IAF' को बधाई देते हुए सरकार से पूछे ये सवाल
By : Admin | Updated On : 30 Nov, -0001

राफेल विमान के भारत आगमन के साथ ही सारे देश में खुशी का माहौल है।सभी देशवासियों ने 36 विमनो मी से 5 विमनो के आगमन का तहे दिल स्वागत किया।
आम जनता से लेकर खास तक सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा।
राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं,
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2020
राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,
राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो,
दृष्टो नैव च नैव च।।
नभः स्पृशं दीप्तम्...
स्वागतम्! #RafaleInIndiapic.twitter.com/lSrNoJYqZO
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी अपने ट्विटर हैंडल से राफेल का स्वागत करते हुए लिखा।
The Birds have landed safely in Ambala.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020
The touch down of Rafale combat aircrafts in India marks the beginning of a new era in our Military History.
These multirole aircrafts will revolutionise the capabilities of the @IAF_MCC.
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने अपने ट्विटर जरिए देश को बधाई दी लेकिन साथ ही कुछ सवाल भी पूछे। उन्होंने आईएफ को बधाई देते हुए सरकार से सवाल किया कि सरकार ने राफेल विमान की कीमत को 526 करोड़ रु के बजाए 1670 करोड़ रुपए क्यों खर्च किए।
दूसरे सवाल में उन्होंने पूछा कि सरकार ने 126 विमानों के बजाए सिर्फ 36 विमानों ही क्यों खरीदें?
उनका यह भी कहना था कि सरकार ने राफेल का डील हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बजाए देश के दिवालिया अनिल अंबानी को क्यों दी?
रफ़ाल विमान के लिए IAF को बधाई।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2020
लेकिन क्या सरकार इन सवालों के जवाब देगी:
1) प्रत्येक विमान की क़ीमत ₹526 करोड़ की बजाए ₹1670 करोड़ क्यों दी गयी?
2) 126 की बजाए सिर्फ़ 36 विमान ही क्यों ख़रीदे?
3) HAL की बजाए दिवालिया अनिल को ₹30,000 करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया?
गौरतलब हो कि, राहुल गांधी, राफेल के मुद्दे को हमेशा से ही जोर शोर से उठाते रहे है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने राफेल के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी, पर जनता ने उनके इस कोशिश को नकार दिया था।
अब देखना यह है कि सरकार और जनता इनके सवालों पर प्रतिक्रिया किस तरह देती है।