इस टीवी शो ने वर्षो पहले कोरोना वायरस की भविष्यवाणी की थी?
By : Admin | Updated On : 30 Nov, -0001

सुनो सुनो सुनो, लापतागंज के वाशियो। मामा और मौसियों, चच्चा हो या बच्चा, कच्चा हो या पक्का। हर आम और खास से ये दरख्वास्त है कि अपनी सेहत का रखे खयाल क्युकी परदेश से एक नई बीमारी आयी है, और ये एक जानलेवा बीमारी है।
आपको यही लग रहा है कि ऊपर लिखे हुए शब्द शायद कोरोनावायरस के आने की चेतावनी है, और लगे क्यों नहीं! कुछ ऐसा ही हमलोग पिछले 5 महीने अपने आसपास देख रहे हे।
पर ये कॉरोनावायरस की आने की चेतावनी नहीं बल्कि ये सोनी के सब टीवी के एक धारावाहिक लापतागंज के एपिसोड 86 में कही गयी बाते हैं।
इस धारावाहिक का ये एपिसोड आजकलखूब वायरल हो रहा है। 2014 में रिलीज़ हुई लापतागंज के इस चरण में एक विदेशी वायरस की चर्चा हो रही है जो बिल्कुल कोरोनावायरस से मिलता जुलता है।
इस बीमारी के बारे में कहा गया कि, 'इस बीमारी के होने से लोगों को खांसी और छींकने कि समस्या होती है, और यह बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। कोरोनावायरस से मिलता है जूलता यह बीमारी लोगों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहता है।