जानिए कितने करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं एकता कपूर
By : Sonal | Updated On : 26 Sep, 2021

आप सभी इंडियन टीवी से तो भली-भांति परिचित होंगे ही भारत में जितना बड़ा नाम बॉलीवुड का है उतना ही बड़ा नाम जहां टीवी जगत का है भारतीय टीवी जगत देश-विदेश में सबसे बड़ा माना जाता है हम टीवी जगत के बहुत से कलाकारों परिचित है आज हम टीवी जगत की एक ऐसी ही महान हस्ती के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके नाम के बिना भारतीय टीवी को अधूरा दिल्ली कहे तो कोई गलत नहीं होगा हम बात कर रहे हैं टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर के बारे में टीवी जगत को उसकी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में इनका बहुत बड़ा हाथ है यह यह एक ऐसी पोलूशन है जिन्होंने हिंदी टीवी सीरीज और हिंदी सिनेमा को उनकी बुलंदियों तक पहुंचाया है आज हम बात करेंगे एकता कपूर लाइफ़स्टाइल करियर असेट्स और कुल संपत्ति के बारे में
एकता कपूर
अगर आप एक टिपिकल हिंदी टेलीविजन सीरियल फैन है तो आप एकता कपूर के भली भांति परिचित होंगे एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर है बालाजी टेलिफिल्म्स बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है एकता कपूर बॉलीवुड के वेटरन सुपरस्टार जितेंद्र कपूर की बेटी है एकता ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई स्कॉटिश स्कूल से की है और अपना कॉलेज मीठीबाई कॉलेज से पूरा किया उनकी माता का नाम शोभा कपूर है तुषार कपूर जो कि एक बॉलीवुड स्टार है वह एकता कपूर के भाई है

एकता कपूर करियर
एकता ने 17 साल की उम्र में डिसाइड किया था कि वह एक प्रोड्यूसर बनेंगी और उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की शुरुआत की एकता ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत एक हॉरर शो मानो या ना मानो से की यह शो 1995 पर ज़ी टीवी पर प्रसारित हुआ था जिसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर थी एकता ने बॉलीवुड में कदम मेगा स्टार गोविंदा को लेकर बनाई एक मूवी क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से रखा था जो बड़े पर्दे पर 2001 में आई थी और एक ब्लॉकबस्टर थी एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर है

एकता कपूर असेट्स
एकता कपूर का मुंबई में एक बहुत ही सुंदर डिजाइन लग्जरी घर है जिसे उन्होंने 2012 में खरीदा था इस घर की अनुमानित कीमत 7 करोड़ों रुपए है एकता के पास न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज है एकता के पास लग्जरी कार्स का एक अच्छा कलेक्शन है जिसमें विश्व की सबसे महंगी ब्रांडेड कारे है एकता की कारों में 4 mercedes-benz ऑडी बीएमडब्ल्यू जैसी कारें है एकता कपूर की हर एक कार की कीमत 1.2 करोड़ से 2 दो करोड़ तक है

एकता कपूर की कुल संपत्ति
एकता की कुल संपत्ति ₹95 करोड़ है यह 1 साल में 12 करोड़ से ज्यादा रुपए कम आती है इनकी महीने की इनकम ₹1 करोड़ से ज्यादा है एकता कपूर की कमाई ज्यादातर फिल्मों और सीरियल्स से होती है आजकल डिजिटल ओटीटी पर भी इनका अच्छा खासा नाम है एकता देश की सबसे ज्यादा टैक्स पेयर में से एक है एकता को उनकी चैरिटी के लिए भी जाना जाता है एकता बहुत से फाउंडेशन में चैरिटी करती है
एकता कपूर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एकता कपूर की कुल संपत्ति कितनी है?
एकता कपूर की कुल संपत्ति लगभग 95 करोड़ रुपये है।
एकता कपूर की उम्र क्या है?
वर्तमान में एकता कपूर 46 साल की हैं (7 जून 1975)
एकता कपूर की सैलरी कितनी है?
एकता कपूर प्रति वर्ष अनुमानित वेतन 12 करोड़ रुपये कमाते हैं।
एकता कपूर की हाइट कितनी है?
एकता कपूर की हाइट 1.63 मीटर (5′ 3”) है।
कॉमेडियन राजपाल यादव की कुल संपत्ति
क्रिकेटर सुरेश रैना की नेट वर्थ